Login

News In Details

रिपोर्ट:-फैसल खान

बिजनौर। एक तरफ़ जहाँ देश मे दंगाई फ़िज़ा में ज़हर घोलने से बाज़ नही आते तो वही यूपी के बिजनौर के रहने वाले इस्लामुद्दीन पिछले बीस सालों से दशहरे के त्यौहार के मौके पर अपने हाथों से रावण के पुतले को बनाकर गंगा जमुना तहज़ीब की मिसाल पेश कर रहे है ।

बिजनौर के रहने वाले इस्लामुद्दीन जो बीस साल से विजय दशमी यानी दशहरे के त्यौहार के मौके पर हर साल रावण का पुतला तय्यार करते है।वैसे तो इस्लामुद्दीन का ये पुश्तेनी काम है ।अब इसकी बागडोर खुद इस्लामुद्दीन व उनकी घर की दो महिलाएं रावण का पुतला तय्यार करती है । इस्लामुद्दीन की माने तो मुस्लिम होने के नाते मुस्लिम मज़हब के हिसाब से पुतला बनाना पाप है लेकिन गंगा जमुना तहज़ीब को बरकरार रखने की वजह से इस्लामुद्दीन बीस सालों से हर साल बा दस्तूर दशहरे के त्योहार के मौके पर बनाते आ रहे है हालांकि इस साल रावण का पुतला बनाने में भले ही इनको मेहनताना के तौर पर 20 हज़ार 500 रुपए दिए जा रहे हो लेकिन महँगाई के दौर में इनको इस बार मुनाफा होने की कोई उम्मीद नही है।इस्लामुद्दीन बिजनौर की रामलीला के लिए हर साल 40 फिट लम्बे रावण का पुतला तय्यार करते है।फिलहाल रावण के पुतले में रंग रोगन का काम तेजी से चल रहा है।आज शाम को रावण को तय्यार करके रामलीला ग्राउंड में लगा दिया जाएगा जिसका कल शाम रावण दहन किया जाएगा।
Writer:zninews(2021-10-15)
Type your comment here....
 

Related News